There are very few such series in world cricket, for which there is a thrill of different levels in the whole world, as in recent times, there is a worldwide eye on the Test series between India and Australia, now the wait of the cricket lovers for the 2021 Ashes series is over, this year it will be held in Australia, Cricket Australia will be held later this year. Wali has released the full schedule of this series. On Wednesday, the date and venue of the 5-match series to be played between Australia and England was announced.
वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसी बहुत कम ही सीरीज है जिसको लेकर पूरी दुनिया में अलग ही लेवल का रोमांच रहता है, जैसे हाल के दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर दुनिया भर की नजरें रहती है, लेकिन ऐसी भी सीरीज है जिसका रोमांच अलग ही है और क्रिकेट प्रेमी इस सीरीज के लिए लंबा इंतजार भी करते है, अब 2021 एशेज सीरीज के लिए क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है, इस साल इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के आखिर में होने वाली इस सीरीज का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की सीरीज की तारीख और आयोजन स्थल की घोषणा कर दी गई ।
#Ashes2021 #CricketAustralia #Dates